धमतरी पुलिस यातायात ने किया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में 500 से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक

Oplus_0
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू द्वारा किया गया, जिन्होंने सरल एवं प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों को विभिन्न यातायात संकेतकों, रोड साइन, सिग्नल, रोड मार्किंग एवं उनके व्यवहारिक उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
विद्यार्थियों को निम्न बिंदुओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया
▪️यातायात सिग्नलों का सतर्कता पूर्वक पालन करना
▪️स्टॉप लाइन पर रुकना एवं रॉन्ग साइड से वाहन न चलाना
▪️सड़कों पर अनुशासन में पैदल अथवा साइकिल से चलना
▪️रोड क्रॉस करते समय सावधानीपूर्वक दायें-बायें देखकर चलना
▪️सड़क पर किसी भी घायल व्यक्ति की सहायता हेतु पुलिस अथवा 108 एम्बुलेंस को तत्काल सूचना देना
▪️हेलमेट एवं सीट बेल्ट के नियमित उपयोग के लिए स्वयं एवं दूसरों को प्रेरित करना
▪️बिना लाइसेंस के वाहन न चलाना एवं पार्किंग में साइकिल को सुव्यवस्थित खड़ा करना
इसी क्रम में सायबर सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं जैसे- ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, ओटीपी/पासवर्ड साझा न करना, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग इत्यादि पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्त, स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डी.एम. साहू, शिक्षकगण, लगभग 500 छात्र-छात्राएं, यातायात स्टाफ से प्रआर. उत्तम साहू एवं आरक्षक ताराचंद बंजारे की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Notifications