Kurud : भैंसमुडी में तीन दिवसीय नाट्य स्पर्धा का आयोजन

मुकेश कश्यप@कुरुद। ग्राम भैंसमुडी (नारी) में 3 दिवसीय नाट्यकला स्पर्धा का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि के बतौर श्रीमती ज्योति चन्द्राकर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष व अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष कुरुद भानु चन्द्राकर ने शिरकत करते हुए आयोजको को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए सबको नशा के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ने के लिए आग्रह किया।

इस दौरान भाजपा प्रभारी सिर्री मंडल, गौकरण साहु भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष, पुस्पेन्द्र साहु भाजपा मंडल अध्यक्ष, ग्राम सरपंच त्रिलोक साहु, जानसिंह यादव जनपद उपाध्यक्ष, केदार साहु पूर्व सरपंच, डा. रोशन साहु पूर्व जनपद सदस्य, दुर्योधन निषाद भाजपा बुथ अध्यक्ष, देवलाल साहु, आयोजन समिति प्रमुख ओमप्रकाश यादव सहित समस्त पंचगण, गणमान्य ग्रामवासीगण शामिल हुए।

Leave a Comment

Notifications