Kurud : नाट्य कला प्रतियोगिता में श्री राम लीला एवं बाल नाट्य मंडली खैरा प्रथम

कुरूद। (Kurud) त्रि दिवसीय नाट्य कला प्रतियोगिता ग्राम इंदिरा चौक रामनगर भैंसमुंडी में 7 अक्टूबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम श्री राम लीला एवं बाल नाट्य मंडली खैरा (कुरूद), द्वितीय स्थान आदर्श बाल नाट्य कला मंडली दर्री खरेंगा तथा तृतीय स्थान बाल समाज लीला मंडली ग्राम चोरभट्टी ने प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद (Kurud), श्रीमती ज्योति भानु चंद्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद एवं नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जान सिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद उपस्थित रहे।

समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिए। इस कार्यक्रम में समस्त रामनगर भैंसमुंडी एवं समस्त ग्रामवासी भैंसमुंडी का सहयोग रहा। अंतिम दिवस शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रसादी वितरण किया गया। (Kurud) कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष सेवक राम यादव, उपाध्यक्ष युवराज साहू, कोषाध्यक्ष मान सिंगसाहू ,सचिव अणेश निषाद, सहसचिव प्रेमचंद साहू, संरक्षक यशवंत निषाद, विश्राम साहू सलाहकार हरिशंकर साहू, रामबरन साहू, ओम प्रकाश यादव, लखन लाल साहू, जान सिंग यादव, उमराव निषाद शिक्षक, सेवक राम साहू शिक्षक, आयोजक रामनगर मंडी एवं न्यू सृजन नाट्य मंडली भैंसमुंडी थे। साथ ही समस्त ग्रामवासी भैंसमुंडी का विशेष सहयोग रहा एवं युवा मितान क्लब का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications