Kurud : 12 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 17 अक्टूबर को

कुरुद। (Kurud) भारतीय किसान संघ जिला धमतरी की बैठक कृषि उपज मंडी कुरूद में संपन्न हुआ जिसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं के ऊपर चर्चा किया गया आने वाला 17 अक्टूबर 2022 को प्रदेश व्यापी धरना के तहत 12 सूत्री मांग पत्र को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कुरूद का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

(Kurud) जिसमें धान खरीदी सोसाइटी में 20 क्विंटल किया जाए कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र के ₹600 बोनस तत्काल दें धान खरीदी में फसल को मोटा पतला एचएमटी सुगंधित धान 4 वर्गों में बांटा जाए ब्लॉक स्तर पर खाद परीक्षण केंद्र हो रवि फसल के लिए बांधों में पर्याप्त पानी है घोषणा करें फसल बीमा का उचित आकलन किया जाए किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को तत्काल जोड़ा जाए बैठक को प्रदेश पटवारी संघ के प्रवक्ता श्री वीरेंद्र बस द्वारा धारा 6 बटे चार फसल बीमा फसल की कटाई नामांतरण बंटवारा रकबा खसरा में सुधार सहित अनेकों महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कुरूद प्रेस क्लब से पहुंचे पत्रकार श्री बसंत ध्रुव श्री गोकुलेश सिन्हा ने प्रदेश अध्यक्ष से संगठन के बारे में सीधा संवाद किया व वर्तमान राज्य सरकार किसानों के प्रति स्थिति स्पष्ट करने कहा इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी महामंत्री तुलाराम धीवर धमतरी जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर उपाध्यक्ष श्रीमती सिंधु बस रायपुर कोषाध्यक्ष तुला राम साहू ओंकार साहू जिला पदाधिकारी सत्रोहन व्यास नारायण दुलार सिन्हा बल्लू सिन्हा ब्लॉक के पदाधिकारी ठाकुर राम साहू रमन अशोक वीरेंद्र धनु ईश्वरी शेखर निर्मल ओंकार चंद्राकर लल्लू चंद्राकर जगदीश चंद्राकर नोहर महेश अनेकों किसान उपस्थित थे .

इसी अवसर पर मंडी सचिव श्री राजू रात्रि द्वारा कुरूद मंडी प्रबंधन ऑनलाइन धान खरीदी के बारे में जानकारी प्रदान किया गया बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर द्वारा आभार प्रकट किया गया व आने वाला 17 अक्टूबर को अधिक से अधिक किसानों को उपस्थिति में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने अपील किया गया इसी स्तर पर आने वाला 1 सप्ताह तक ग्रामीण स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिनके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है

Leave a Comment

Notifications