magarlod : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया श्याम मानव का पुतला दहन

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। अंधश्रद्धा उन्मूलन के संस्थापक श्याम मानव द्वारा बाघेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री का अपमान जनक टिप्पणी के कारण भाजपा युवा मोर्चा एवं बजरंग दल नगर पंचायत मगरलोड के कार्यकर्ताओं ने श्याम मानव अंधश्रद्धा उन्मूलन के संस्थापक का मुख्य चौक पर पुतला दहन किया एवं निंदा प्रस्ताव करते हुए कहा कि हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक शब्द नहीं होनी चाहिए सनातन के ऊपर हमला करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो कि एक निंदनीय है जिसके खिलाफ में श्याम मानव का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंगी दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारी प्रमुख रूप से रवि कुमार साहू अजय साहू भीम यादव दीपचंद साहू सुमित साहू मोनू चौहान संतोष राजपूत छत्रपाल साहू राजू चंद्राकर दिनेश अग्रवाल राजू तिवारी हेमंत साहू राकेश तिवारी चंदू साहू गोपीचंद यादव ओंकार साहू राजा पटेल नेमीचंद मोहित साहू भोला रूपेश दुर्गेश हितेश सुरेंद्र विश्वजीत लोकेश देवेंद्र मुरलीधर जगत टामेश्वर ठाकुर जय नारायण साहू आदि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की तथा भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications