मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। विकासखंड मगरलोड में इन दिनों दतैल हाथियों का आतंक बढ़ते जा रहा है। 3 दिन पूर्व ग्राम चारभाठा में हाथी के मरने के बाद आज बोरसी भट्टी के पास एक युवक का क्षत-विक्षत आधा शरीर मिला है जिसे वन विभाग ने हाथी के मरने की पुष्टि की है लेकिन अभी तक मृत युवक का छाती के नीचे का भाग शरीर नहीं मिल पाया है संभवत जंगली जानवर ले गए होंगे क्षेत्र में दंतैल हाथियों का आतंक जारी है मगरलोड ब्लाक में बोरसी शराब दुकान के पास हाथी ने एक युवक की जान ले ली शव दो टुकड़ों में बट गया है। लगातार दो घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बार-बार हाथी की मौत से शासन प्रशासन के इंतजाम पर अब सवालिया निशान उठने लगे हैं।
मिली जानकारी अनुसार हाथी ने होलिका दहन की रात्रि लगभग 10 से 11 के बीच ग्राम साल्हेभाट निवासी किसुन ध्रुव 46 वर्ष पिता स्व सोमनाथ ध्रुव को पटक पटक कर मार डाला। जिससे शव दो टुकड़ों में बट गया विकासखंड में हाथी के आतंक से दहशत का माहौल है। इससे पहले हाथी ने सोमवार की रात्रि एक कमार युवक को मार डाला था।
इस संबंध में एसडीओ टीआर वर्मा ने बताया कि बोरसी शराब दुकान के पास हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक शराब शीशी बिनने का काम करता था और वही सो जाया करता था। घटना संभवत मंगलवार की रात की है। बिनने के बाद वही सो गया रहा होगा और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि हाथी विचरण क्षेत्र में रात के दौरान ना निकले न ही रात में बाहर रहें।आसपास के गांव को अलर्ट जारी। इस वक्त 3 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं। वन क्षेत्र के लोगों में लगातार हाथी के आतंक से दहशत का माहौल है और कोई कार्य जंगल क्षेत्र में नहीं कर पा रहे हैं जिससे लोगों की रोजी-रोटी की समस्या बढ़ती जा रही है।