ओम शांति सेवा केंद्र मगरलोड का 23 वां स्थापना दिवस मनाया

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड में 12 मई को योग शक्ति भवन के सभागार में सेवा केंद्र का 23 वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया जिसमें सेवा केंद्र से जुड़े सैकड़ों ब्रह्मा कुमार भाई बहनें सम्मिलित हुए एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर सेवा केंद्र के वरिष्ठ भ्राता नारायण ने कहा कि इस संस्था के निमित्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अखिलेश दीदी ने आज से ठीक 22 वर्ष पहले परमपिता परमात्मा शिवबाबा के ज्ञान का मगरलोड की पवित्र धरती में बीजारोपण किया जो आज एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है | भ्राता एन आर साहू ने कहा कि बीज से वृक्ष बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ता है | इसी तरह अखिलेश बहन जी ने बहुत संघर्ष व कड़ी मेहनत के बाद आज इतना ब्रह्मा ओम शांति परिवार का विशाल वृक्ष मगरलोड में स्थापित किया है |सेवा केंद्र की संचालिका बहन अखिलेश दीदी ने बताया की आज ही के दिन शिवबाबा ने इस धरती के लोगों में ज्ञान की ज्योति जलाई | अत: यहां के समस्त ब्रह्म कुमार भाई बहनों का आज अलौकिक जन्म दिवस है | बड़ी खुशी की बात है कि स्थापना दिवस के दिन ही अखिलेश दीदी का भी लौकिक जन्मदिवस है अतः सभी भाई बहनों ने दीदी के दीर्घायु होने की कामना शिव बाबा से करते हुए उन्हें जन्मदिवस की बधाइयां दिए व संस्था के निरंतर प्रगति का भी कामना किए |

Leave a Comment

Notifications