पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया मगरलोड थाने का औचक निरीक्षण

अवैध कारोबार सट्टा शराब चोरी मारपीट गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी को दिए निर्देश

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी प्रशांत ठाकुर गुरुवार को शाम 5 बजे जिला के सुदूर वनांचल नगरी क्षेत्र से लौटते समय मगरलोड आरक्षी केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने रोजनामचा अपराध मर्ग शिकायत के संबंध में विशेष चर्चा कर रजिस्टरो की जांच किया जिसमें क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब सट्टा जुआ मारपीट गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई करते हुए अंकुश लगाने का थाना प्रभारी मगरलोड को निर्देशित किया उन्होंने तत्कालिक 3 चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए काम किया उसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया।

अचानक पुलिस अधीक्षक को देखकर कुछ पुलिसकर्मीयो मे हड़कंप भी मच गया लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सभी से चर्चा करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अपराध पर पैनी नजर रखने की पुलिसकर्मियों को टिप्स भी बताया उन्होंने पुलिस थाना परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही साथ ही कोई भी फरियादी थाना से निराश ना होकर जाए इस पर थाना प्रभारी को ध्यान रखने की निर्देश दिया उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को बेझिझक अपनी बात रखने की भी बात कही जिससे पुलिसिया कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मगरलोड आरक्षी केंद्र के औचक निरीक्षण के अवसर पर थाना प्रभारी राजेश जगत प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर वीरेंद्र चंद्राकर कमलेश ध्रुव, आरक्षक गोविंदा, सैनिक भेशराम सिन्हा सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications