“वाक फार पीस” का आयोजन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मगरलोड के सैकड़ों भाई बहनों ने किया पैदल मार्च

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड के द्वारा 11 जून को ‘स्वास्थ्य, कुशलता एवं खेल वाक फार पीस’ की थीम पर प्रातः कालीन शांति मार्च का आयोजन किया गया जिसमें संस्था से जुड़े क्षेत्र के सैकड़ों भाई बहनों के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जनों ने भी भाग लिए | प्रातः 5 बजे से योग शक्ति भवन से पैदल भ्रमण प्रारंभ कर मगरलोड के मुख्य मार्ग से होते हुए आई टी आई भवन तथा भैंसमुंडी के गलियों व बाजार चौक होते हुए वापस योग शक्ति भवन पहुंचे | इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में सुबह-सुबह खुली हवा में पैदल चलने के प्रति जागरूकता पैदा करना व उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ से अवगत कराना है | यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसे भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय को साथ लेकर चलाया जा रहा है | अतः सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बीके अखिलेश दीदी ने नगर के सभी लोगों से अपील की है कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मॉर्निंग वॉक जरूर करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन में सुंदर विचार उत्पन्न होते हैं |

Leave a Comment

Notifications