श्रीराम कथा व रुद्राभिषेक का हुआ भव्य समापन ,आस्था व भक्ति के संगम में उमड़े भक्त

कुरुद। नीलम फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में नगर में विगत पांच दिनों से जारी श्रीरामकथा व शिवलिंग रुद्राभिषेक का आज समापन हो गया।अंतिम दिन हजारों की सँख्या में श्रद्धालु गण कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य प्राप्त किए।
सुबह विधिविधान से भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। इस दौरान वातावरण शिवमय नजर आया। चारों तरफ श्रद्धा चरम पर थी।सभी भक्त गण देवों के देव महादेव के सम्मुख जनकल्याण की कामना लिए अर्जी लगा रहे थे। तदुपरांत कथावाचक कामदागिरी जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य जी के श्रीवचन से हनुमन्त चरित्र व राम राज्य अभिषेक का कथात्मक संगीत मय प्रसंग सुनाया गया। रामजी के आदर्श जीवन चरित्र का रसपान कर सभी उपस्थित जन भक्तिरस में डुब गए।अंत मे कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण के करकमलों से पांचों दिनों तक श्रीरामकथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सन्गठन ,वर्ग व आमजनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के आयोजक मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर व जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने पूरे पांच दिनों रामकथा को सफल बनाने व अपना अमूल्य समय देने वालों के प्रति आभार जताया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications