लोकसभा निर्वाचन 2024 : स्वास्थ्य, पेयजल, सहायता और वाहन नियंत्रण केन्द्र के जरिए लाभान्वित हुए मतदान कर्मी

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के 753 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिए आज स्थानीय भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री से मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल रवाना हो गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर मतदान कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल, वाहन नियंत्रण और कर्मचारी सहायता केन्द्र स्थापित की गई। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान दल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को पेयजल की कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं रवाना होने से पूर्व कुछ अधिकारी, कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक, काउंटर सहित अन्य उपयोगी जानकारी लेने के लिए सहायता केन्द्र बनाया गया, जहां सभी तरह की जानकारी मतदान दलों को तत्काल मुहैय्या कराई गई। साथ ही वाहन नियंत्रण कक्ष में मतदान दलों के लिए निर्धारित वाहन, रूट आदि की जानकारी दी गई।

Leave a Comment

Notifications