युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

मगरलोड। ग्राम खिसोरा में एक युवक की लाश उनके घर से एक किलोमीटर दूर मिली है। इस घटना इलाके में सनसनी फैल गई है। मर्ग कायम कर शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए मगरलोड भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा निवासी सनत कुमार उर्फ संजू विश्वकर्मा हाईवा चालक का था। 27 दिसम्बर को खिसोरा का मड़ई था तो घर आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि युवक सनत विश्वकर्मा रात्रि में 9.30 बजे घर से निकला था। सुबह युवक का शव उनके घर से एक किलोमीटर दूर बबूल पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। सरपंच गिरेश साहू , उपसरपंच राम किशुन निषाद ने घटना की सूचना करेली बड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह ने बताया कि युवक के चेहरे, नाक, मुंह, आंख में चोट का निशान था। अज्ञात हत्यारे ने युवक सनत कुमार के उपयोगी कपड़े से गला घोंटा है। अंदाजा लगाया जा की युवक की हत्या रात्रि 10 से 12 बजे के बीच हुआ होगा। मृतक के कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। मर्ग कायम कर शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए मगरलोड भेज दिया गया।

Leave a Comment

Notifications