भारत, भूमि का कोई टुकड़ा नहीं ,,सनातन की नीव है , जो विश्व गुरु बन कर आज पूरे संसार को प्रकाशित कर रहा है: दीपक सिंह ठाकुर

Oplus_131072
धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता।   हिंदू जागरण मंच छग प्रांत सनातन धर्म की अलख जगाने मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में सनातन सेना महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां पर हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण, एवं हनुमान जी की आरती के उपरांत , सनातन सेना से श्री पुरुषोत्तम निषाद जी ने अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने माताओं, बहनों, भाइयों सभी को सनातन धर्म का महत्व समझाया और देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गहन चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में श्री मोहन साहू जी ने द्वारा भी समस्त सनातन परिवार को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया, और सभी को अपने परिवार के साथ एक टाइम साथ में भोजन करने की सलाह दी, और पर्यावरण के महत्व को समझाया। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह ठाकुर जी को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया गया जिसमे उन्होंने सर्वप्रथम बच्चे को बोर्ड परीक्षा की जमकर तैयारी करने हेतु कहा, और सभी युवाओं को संघ में शाखा लगाने हेतु प्रेरित किया। सब नौजवानो को यह भी बताया कि स्वतंत्रता के महत्व को समझे और अपने राष्ट के मूल इतिहास से भी परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि सल्तनत काल में कैसा महौल था, मुगल काल में क्या स्थिति थी, अंग्रेजो के समय देश की परिस्थितियों में कितना कष्ट हमारे पुर्वजों ने झेला। स्वतंत्रता को विरासत में मिली संपत्ति न समझें यह एक धरोहर है जो हमें एक पीढ़ी से आने वाली पीढ़ी तक हस्तांतर करना है और राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पण का भाव रखकर कार्य करना है, कार्यक्रम में श्री डाकेश्वर साहू जी ने सभी को प्रणाम कर आभार व्यक्त किया।
हिंदू जागरण मंच छग प्रांत: मारुति नंदन सेवा समिति सोरम के हनुमान  मँदिर मे आज समाजसेवी बड़े भैया श्री दीपक  ठाकुर जी, आर. एस. एस कार्यकर्ता भैया श्री मोहन साहू जी, डाकेश्वर साहू जी, पुरषोत्तम साहू जी आरती मे शामिल हुवे, इसके साथ ही समिति के सदस्य हुमन यादव, बसंत यादव, अंकित यादव, हेमशंकर साहू, मिथलेश साहू, वासु साहू, जोगेंद्र साहू, गब्बर साहू, हरीश निषाद, रोशन साहू, टुमेन्द् साहू, दमन साहू, तुमन साहू, हिरू साहू, मंगेंद्र साहू, गोली निषाद, दाऊ साहू, एवं साथ मे युवतियों और महिलाओ ने भी इस हनुमान जी की आरती मे शामिल होकर अपने मन को श्री हनुमान जी की  की तरह सत्य मार्ग मे चलने के लिए  खुद को प्रेरित किया.

Leave a Comment

Notifications