धमतरी। एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि भूमिधारकों के कृषि भूमि और कृषि भूमिधारकों का पहचान पत्र नोडल एजेंसी चिप्स के कॉमन सर्विस सेंटर और सत्यापनकर्ता राजस्व विभाग के पटवारियों के माध्यम से किया जाएगा। कृषक पंजीयन के दौरान मैदानी स्तर पर पायी जाने वाली विसंगतियों का निराकरण राजस्व अमले द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर कृषक पंजीयन के सफल संचालन, अनुश्रवण एवं संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की है। समिति की अध्यक्ष कलेक्टर हैं और सदस्य के तौर पर उप संचालक कृषि मोनेश साहू, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी अमित सिसोदिया और विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र संबलपुर डॉ.शक्ति वर्मा को समिति में शामिल किया गया है।