धमतरी…. जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में संचालित रचनात्मक लेखन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की लेखन दक्षता को प्रोत्साहित करने, एफएलएन कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और हस्तपुस्तिका का आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले, समग्र शिक्षा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पहल के तहत समर्पित शिक्षकों ने परिश्रम एवं निष्ठा से बच्चों के लेखन कार्य का संग्रह तैयार किया, जो अब हस्तपुस्तिका के रूप में संरक्षित है। यह हस्तपुस्तिका विद्यार्थियों की लेखन क्षमता में हो रहे सकारात्मक सुधार को दर्शाती है और शिक्षकों के नवाचार को रेखांकित करती है।
अपर कलेक्टर ने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि शिक्षकों के नवाचार को भी प्रेरित कर रही है। इस तरह के प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस कार्यक्रम को बनाए रखते हुए अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।