धमतरी। सार्वजनिक जगह पर सट्टा नामक जुआ खेला रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं नगदी 720 रूपये जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ जुआ अधिनियम वर्ष 2022 धारा 6 (ख) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गौशाला मैदान के पीछे हनुमान मंदिर के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में आम जगह पर सट्टा नामक जुआ खेला रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अनिल कुमार ढीमर को पकड़ा। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी, नगदी 720 रूपये जब्त किया गया।