धमतरी। धमतरी जिले में 8 अप्रैल से लगातार 15 दिनों तक पोषण पखवाड़ां का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान जिले में कुपोषण के विरूद्ध प्रभावी रणनीति तय करने के साथ हितग्राहियों के पंजीयन, कुपोषण के स्तर की जांच आदि गतिविधियां भी होंगी।
पखवाड़े के दौरान जीवन के पहले एक हजार दिनों के लिए पोषण सुरक्षा की जानकारी भी पालकों को दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं का वजन और ऊंचाई मापकर उन्हें गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और पोषण आहार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जन्म ले चुके बच्चों का वजन मापकर उनमें पोषण स्तर की जांच की जाएगी और कम वजन होने की स्थिति में रखी जाने वाली सावधानियों और दिए जाने वाले सभी पोषण आहारों के बारे में बताया जाएगा। इस पोषण पखवाड़े के दौरान दो वर्ष तक के बच्चां के घर-घर जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला गृह भेंट करेगा और पोषण संबंधी जानकारियां देगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुपोषण प्रबंधन के लिए एपेटाईट टेस्ट किए जाएंगे। गर्भवती माताओं और बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पोषण आहार आदि के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान बच्चों में मोटापे की समस्या को लेकर जनजागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। मोटापे के कारणों और उसे रोकरने के लिए स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी देने, सुपोषण चौपाल भी लगाई जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ों के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की संस्थाओं, महिला स्वसहायता समूहों आदि की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पखवाड़े के दौरान मिली सभी जानकारियां और आंकड़ों का पोषण ट्रेकर एप्प में मॉड्यूलवार एंट्री भी की जाएगी।