Dhamtari : सुशासन तिहार, पांच मई से शुरू होंगे समाधान शिविर

धमतरी जिले में 32 शिविरों का किया जाएगा आयोजन, आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जाएगी

धमतरी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार का तीसरा चरण सोमवार पांच मई से शुरू होगा। तीसरे चरण में जिले में 32 समाधान शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के पहले चरण में जिलेवासियों से मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी इन शिविरां में दी जाएगी।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कुरूद विकासखण्ड में 10, धमतरी विकासखण्ड में 8 तथा नगरी और मगरलोड विकासखण्ड में 7-7 समाधान शिविरों का आयोजन होगा। यह समाधान शिविर आयोजन स्थल के आसपास की 10-12 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर आयोजित होंगे।

इन शिविरों में उपस्थित लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्रवाई, मांगों की पूर्ति और समस्याओं पर किए गए समाधान की जानकारी विभागवार, ग्राम पंचायतवार दी जाएगी। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने इन शिविरों के आयोजन के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर आयोजन की तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए।

श्री मिश्रा ने नोडल अधिकारियों को इन शिविरों के आयोजन के लिए संबंधित सरपंचों और पंचायत सचिवों को पत्र लिखकर सूचित भी करने को कहा। कलेक्टर ने इन शिविरों में संबंधित क्लस्टर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को शिविर आयोजन स्थल का पहले ही मौका मुआयना कर जरूरी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने को कहा।

शिविर स्थलों पर छाया, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन आदि लेने का काम भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर, पोषण शिविर, कृषि यंत्र-सामग्री वितरण, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न उपकरण, सामग्रियों का वितरण आदि भी इन समाधान शिविरों के दौरान होगा।

विकासखण्डवार यहां होंगे समाधान शिविर
कुरूद- जोरातराई, पचपेड़ी, भुसरेंगा, सिहाद, जीजामगांव, चर्रा, चटौद, सिर्री, नारी और कुहकुहा।
नगरी -कुकरेल, दुगली, गट्टासिल्ली, सांकरा, सिहावा, घटुला, बेलरगांव
धमतरी -अकलाडोंगरी , खम्हरिया, लीलर, खरेंगा, रूद्री, रांवा, परसतराई, भोथली
मगरलोड –खिसोरा, मोहेरा, भेण्डरी, छोटी करेली, शुक्लाभाठा, सिंगपुर, पाहंदा

Leave a Comment

Notifications