Dhamtari : क्षेत्र के इंफ्लूएंसर और क्रिएटर्स का मीटअप 5 मई को गंगरेल में

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है। इसके तहत जिले के युवाओं का सुनहरा भविष्य गढ़ने के लिए महाविद्यालयों के इंफ्लूएंसर और क्रिएटर्स का मीटअप आगामी 5 मई को गंगरेल में होगा। सहायक संचालक, कौशल विकास प्राधिकरण डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह मीटअप शाम पांच बजे से होगा।

Leave a Comment

Notifications