Dhamtari : तेजी से आकार ले रहा श्यामतराई का फुड पार्क, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Oplus_131072
धमतरी …. धमतरी विकासखण्ड के श्यामतराई में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं फुड पार्क का काम तेजी से चल रहा है। सीएसआईडीसी द्वारा विकसित किए जा रहे इस फुड पार्क में सड़क, नाली बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस फुड पार्क में पहुंचकर चल रहे कामों की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री गोस्वामी से इस फुड पार्क में विकसित हो रही सुविधाओं की जानकारी ली और बचे हुए निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। श्यामतराई में 8.83 हेक्टेयर रकबे में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं फुड पार्क की स्थापना की जा रही है। यहां लगने वाली औद्योगिक इकाईयों को सम्पबेल के द्वारा पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए पाईपलाईन बिछाने का काम किया जा रहा है। लगभग 4 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से विकसित हो रहे इस औद्योगिक पार्क में सड़क किनारे बिजली पोल लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
            कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माण एजेंसी को यह सभी काम अगले एक माह में पूरा करने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने इस फुड पार्क में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए ऑनलाईन आवेदन की पूरी प्रारंभिक तैयारी भी एक माह में करने के निर्देश जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक को दिए। इस औद्योगिक पार्क के विकसित हो जाने पर उद्यमियों को अपनी उत्पादन यूनिट लगाने के लिए शासन के निर्धारित नियमों और दरों पर भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। श्यामतराई के फुड पार्क के विकसित होने पर जिले में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और निवेश भी बढ़ेगा।

Leave a Comment

Notifications