जून महीने से फिर 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने दोबारा किया फैसला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जून महीने से फिर 16 कोच के साथ चलेगी। पहले इस ट्रेन में 16 कोच थे, लेकिन महंगे टिकट के कारण यात्री कम होने लगे थे, जिससे रेलवे ने अप्रैल 2023 में इसे घटाकर 8 कोच कर दिया था। अब समर सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए रेलवे ने दोबारा इसे 16 कोच के साथ चलाने का फैसला किया है।

इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2240 रुपए और चेयर कार का किराया 1240 रुपए है। गर्मी की छुट्टियों के चलते यात्रियों की मांग बढ़ गई है और ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में रेलवे ने कोच बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी की है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 8 कोच मुंबई से बिलासपुर भेजे गए हैं। इनमें से 4 कोच खराब हैं, जिनकी मरम्मत बिलासपुर में की जाएगी। मरम्मत पूरी होते ही सभी 16 कोच ट्रेन में जोड़ दिए जाएंगे। इसके बाद ट्रेन में कुल 1128 यात्री सफर कर सकेंगे। अभी सिर्फ 8 कोच में 564 यात्री ही यात्रा कर पा रहे हैं।

Leave a Comment

Notifications