रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता और समाजसेवी गौ सेवक रामजीलाल अग्रवाल का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 25 मई को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे रामजी वाटिका, मौलश्री विहार वीआईपी रोड से मारवाड़ी शमशान घाट तक निकाली जाएगी।
बता दें कि रामजीलाल अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी गौ सेवक भी थे। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी रह चुके थे। सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल के पिता थे।