Breaking : राजधानी रायपुर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नए मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति को सर्दी-खाँसी की शिकायत के बाद अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था. लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की आशंका हुई, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत मरीज को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है.

 

Leave a Comment

Notifications