धमतरी। पुलिस थाना, कोतवाली, थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम ने चार अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों से 225 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 24,200 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही 48 पौवा देशी प्लेन शराब, प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल भी जब्त किया है। पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं थाना अर्जुनी में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन पारा धमतरी कटारिया लॉज के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल में शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल हीरो ग्लेमर में सवार एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की। जिसने अपना नाम अजित साहू बताया। मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिला, जिसके कब्जे से 107 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया गया। साथ ही प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो ग्लेमर को भी जब्त किया गया। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विंध्यवासिनी मंदिर के पास सिहावा रोड धमतरी के पास शराब परिवहन कर रहे आरोपी रामकुमार पात्रे एवं चांद बघे को पकड़ा। दोनों आरोपियों के पास से 52 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया गया। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया।
इसी प्रकार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिहावा चौक एचडीएफसी. बैंक के पीछे झाड़ी के पास आरोपी राम ध्रुव को शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 65 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 7150 रूपये बताई जा रही है। थाना अर्जुनी ने मुखबिर की सूचना पर तेलीनसत्ती ओवर ब्रिज के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी राकेश पटेल को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 48 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 4320 रूपये बताई जा रही है। साथ ही एक प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त किया।