अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली थाना नगरी, सिहावा, दुगली मेचका क्षेत्र के 100 मालवाहक वाहन के मालिकों की मीटिंग, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार,आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए,सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी. नगरी) शैलेन्द्र पाण्डेय के उपस्थित में थाना नगरी, सिहावा, दुगली, मेचका क्षेत्र के 100 मालवाहक वाहन मालिकों का बैठक आज ली गई ।

बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों वाहन संचालन के कानूनी प्रावधानों तथा यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि, मालवाहक वाहन में यात्रियों का परिवहन नही करना है, वाहन चलाने के दौरान चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करता है जिससे जन हानि होती है तो ऐसे परिस्थितियों में चालक के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

चालक के पास वैध ड्रायविंग लायसेंस एवं वाहन का बीमा होना अनिवार्य है, वाहन का कागजात दुरूस्त एवं अपडेट रहना चाहिए, वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक नही चलाना है। हमेशा यातायात के नियमों का पालन करना है। यदि कोई भी मालवाहक वाहन में सवारी ढोते हुए नियम तोड़ता और वाहन से कोई गंभीर दुर्घटना घटित होती तो वाहन मालिक को भी सह आरोपी बनाया जा सकता है और वाहन का परिमट रद्द करने के साथ वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त करने हेतु परिवहन विभाग को भेजा जायेगा। बैठक में बताये दिये गये निर्देशों को अन्य वाहन मालिको और चालको को भी बताकर यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।

इसीक्रम में यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिये ग्राम सिहाद में आयोजित समाधान शिविर में आये ग्रामीणों को प्रधान आरक्षक देवेन्द्र गजेन्द्र के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधित पम्पलेट वितरण कर दिये गये निर्देशों का पालन करने अपील की गई।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी. नगरी) शैलेंद्र कुमार पांडेय, थाना प्रभारी नगरी शरद ताम्रकर, थाना प्रभारी सिहावा लेखराम ठाकुर, थाना मेचका प्रभारी राधेश्याम बंजारे,थाना प्रभारी दुगली सउनि. प्रकाश नाग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications