Kurud : मिट्टी से बने शुद्ध एवं शुभ दीपक जलाएं:-सन्तोष प्रजापति

मुकेश कश्यप @ कुरुद। (Kurud) प्रजापति कुम्हार समाज कुरूद शहर अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने कहा कि हिन्दु धर्म में पंचतत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा उसी के द्वारा ही संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना हुई यह पंचतत्व होते हैं ।जल वायु आकाश भूमि मिट्टी का दिया इन पांचों तत्वों का प्रतिनिधित्व करता है उसके अंदर यह पांचों तत्व विद्यमान होते हैं ।इस कारण इसकी महत्ता अत्यधिक बढ़ जाती है तीनों लोकों व तीनों काल का भी प्रतिनिधित्व करता है मिट्टी का दिया मिट्टी के दीए से पार्यवरण पर भी कोई असर नहीं होता है। हर तरह से सुरक्षित है मिट्टी का दिया ।हम सबको दीपावली पर कुम्हारों द्वारा बनाई गई मिट्टी के दीए जलाकर दिपावली का त्यौहार मनाना चाहिए।

Leave a Comment

Notifications