
मनीष सरवैया @ महासमुंद। महासमुंद पवित्र उमराह यात्रा पूरी कर सऊदी अरब से लौटे महासमुंद जिले के श्रद्धालुओं का नगर में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालु जैसे ही अपने गृह नगर पहुंचे, परिजनों व समाजजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई।
इस वर्ष महासमुंद, सरायपाली, बसना, पिथौरा और आसपास के क्षेत्रों से मुस्लिम श्रद्धालु उमराह यात्रा के लिए सऊदी अरब गए थे। वहां उन्होंने मक्का में काबा शरीफ का तवाफ किया, सफा–मरवा की सई की और मदीना शरीफ में हज़रत मोहम्मद साहब की रौज़ा मुबारक पर हाज़िरी दी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की खुशहाली और अमन-चैन के लिए विशेष दुआएं कीं।
समाज के लोगों ने घर जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका अनुभव सुना। जहां श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा की आध्यात्मिक अनुभूतियों को साझा किया।
महासमुन्द से फिरोज खान बताया कि इस यात्रा में उनकी पुत्री जो कि साढे तीन साल की इंजमा है उन्होंने भी उमराह किया ,यह यात्रा उनके जीवन की सबसे यादगार और आत्मिक रूप से सुकून देने वाली रही।
उमराह से लौटे श्रद्धालु समाज में एक नई ऊर्जा और सद्भावना का संचार करते हैं। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और शहर में भाईचारे का संदेश दिया।