मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा । विकासखंड मगरलोड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बेलौदी में संकुल केंद्र बेलौदी के समस्त शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्मार्ट संकुल – स्मार्ट स्कूल का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें(नासा )नार्थ अमेरिका साहू संगठन के सदस्यो व तुमनचन्द साहू एवं श्रीमती रंजीता साहू शिक्षिका तथा सामुदायिक सहभागिता द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हरदी शासकीय माध्यमिक शाला हरदी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हरदी शासकीय प्राथमिक शाला बेलौदी एवं शासकीय माध्यमिक शाला बेलौदी को स्मार्ट टीवी लेने हेतु प्रत्येक विद्यालय को विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इनके सहयोग से संकुल के 5 स्कूल स्मार्ट स्कूल बने । इस अवसर पर मनीष ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड धीरज देवांगन विकासखंड स्रोत समन्वयक मगरलोड कार्यक्रम के अतिथिगण पूर्व जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ग्राम हरदी के सरपंच श्रीमती ओमेश्वरी कश्यप रामेश्वर कश्यप शाला प्रबंधन समिति हरदी के सदस्यों में से सूख चंद साहू संतोष यादव श्रीमती चंद्रिका निषाद श्रीमती गायत्री यादव श्रीमती हेमलता साहू संकुल केंद्र बेलौदी के प्राचार्य वासुदेव ठाकुर एवं उप प्राचार्य अशोक कुमार पटेल सर संकुल केंद्र बेलौदी के संकुल समन्वयक खिलेश्वर कश्यप सर शासकीय माध्यमिक शाला बेलौदी के प्रधान पाठक रूप कुमार ध्रुव प्राथमिक शाला बेलौदी के प्रधान पाठक सिया राम साहू माध्यमिक शाला बेलौदी के अध्यक्ष लाला राम साहू प्रा. शाला के अध्यक्ष तोरण लाल साहू प्राथमिक शाला हरदी के प्रधान पाठक श्रीमती इन्देश्वरी कश्यप शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हरदी के प्रधान पाठक श्रीमती सरिता साहू शासकीय माध्यमिक शाला हरदी के प्रधान पाठक श्री अशोक कुमार साहू एवं शिक्षकों में से श्री भेखराम नगारची श्री घनश्याम साहू श्री कोमलेश साहू श्री कामता प्रसाद साहू श्री मकसुदन पटेल सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई इस अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं कुछ प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए गए। प्राथमिक शाला बेलौदी एवं माध्यमिक शाला बेलौदी के स्मार्ट टीवी को फीता काटकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रारंभ किया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक धीरज देवांगन सर के द्वारा मोबाइल एवं टीवी पर दीक्षा एप्स का उपयोग करने की बात बताई गई। टीवी का उपयोग मनोरंजन के रूप में ना करें इसका उपयोग ज्ञान में वृद्धि करने के लिए करें। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। आए हुए समस्त अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को कलम से सम्मानित किया गया रंजीता साहू के द्वारा संकुल के विभिन्न बालकों एवं शिक्षकों को चंदन का वृक्ष भेंट किया गया। नार्थ अमेरिका संगठन (नासा) एक अंतरराष्ट्रीय साहू संगठन है जो छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीयों का एक समूह है जिनके माध्यम से छत्तीसगढ़ में विभिन्न सामाजिक कार्य के लिए मदद की जाती है उनका संकुल प्राचार्य ने बहुत आभार व्यक्त किया।