
कुरुद @ मुकेश कश्यप। क्षेत्र में धूमधाम के साथ छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का महापर्व अक्ती घर-घर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।घरों में धूमधाम के साथ सजा मड़वा सजाया गया।विधिवत तेल हरदी के साथ गड़वा बाजा की उमंग में हुआ पुतरा-पुतरी का ब्याह हुआ, टिकावन की रस्म अदायगी के साथ मनभावन वातावरण में छोटे बच्चे पर्व के उल्लास में परिवार जनों के साथ आनंदित होते रहे।
सुबह से ही पर्व के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।छोटे-छोटे बच्चों ने घरों में मिट्टी के गुड्डे-गुड़िया (पुतरी-पुतरा) की शादी पूर्ण रीति-रिवाज के साथ संपन्न की गई।मनमोहक मंडप सजाकर आकर्षक रूप में पुतरी-पुतरा को सजाया गया। वैवाहिक भव्यता के साथ संस्कृति के प्रति आस्था देखने को मिली।