कुरुद @ मुकेश कश्यप। आज बोल बम सेवा समिति कुरूद द्वारा भांठागांव एफ़सीआई के पीछे बड़े नहर मे मिले “शव” को कुरूद के हिन्दु मुक्तिधाम में कफ़न-दफन (अंतिम संस्कार) कुरूद थाना की अनुमति एवं पुलिस स्टाफ़ की मौजूदगी में बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों-सदस्यों के द्वारा किया गया।अज्ञात मृतक को समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । समिति का यह 68 वाँ लावारिश शव है जिसे सद्गति प्रदान किया गया।
सद्गति देने वालों में समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नंद आमदे, सह कोषाध्यक्ष भारत साहु, सदस्यों में विष्णु चन्द्राकर, थानेश्वर साहु, नीरज कुमार, बिरझू साहु, पुरुषोत्तम यादव, कृष्णा ढीमर, सीताराम, संतराम साहु, अमित नायक, गणपत यादव, प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम मे प्रधान आरक्षक राकेश साहु , आरक्षक गणेश नेताम के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।