कुरुद @ मुकेश कश्यप। शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला उड़ेना में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई ,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व उपस्थित पालको के कर कमलों से मां सरस्वती के पूजन वंदन के शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात सभी अतिथियों व शिक्षक साथियो पालको का स्वागत सम्मान किया गया बालकेबिनेट द्वारा किया गया ।प्रधान पाठक के के पटेल एवं श्री पी के देवदास जी के द्वारा उपस्थित पालक समूह एवं बच्चों को परीक्षा परिणाम से संबंधित बातचीत किया ,गर्मी की छुट्टी में बच्चों को पढ़ने हेतु प्रदान किए गए गृह कार्यो को लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया । तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा परिणाम की घोषणा केसव राम सिन्हा द्वारा किया गया ,जिसमें कक्षा8वी-प्रथम नम्रता साहू ,द्वितीय डोमेश्वरी,तृतीय विनय गिर,7वी,प्रथम रामकृष्ण,द्वितीय वेदनारायण ,तृतीय रितेश कुमार
6वी-प्रथम नेहा,द्वितीय प्रियांशी चंद्राकर,तृतीय हेमा ,गीतेश साहू को सर्व श्रेष्ठ विद्यार्थी का सम्मान प्रदान किया गया ।
इसी प्रकार प्राथमिक विभाग परिणाम की घोषणा एम के साहू द्वारा किया गया ।कक्षा पहली में कु .नीता साहू प्रथम ,दीपांशु निर्मलकर द्वितीय, सेजल साहू तृतीय ,कक्षा दूसरी -कु पारवी कुर्रे प्रथम ,कुमारी निष्ठा द्वितीय,कु.चांदनी तृतीय,कक्षा तीसरी उमंग प्रथम ,कु डिंपल द्वितीय, लाकेश्वर तृतीय,कक्षा चौथी गुंजन प्रथम रुद्राक्ष कुमार कुर्रे द्वितीय, लक्ष्मण तृतीय ,कक्षा पांचवी दुर्गारानी प्रथम ,भावेश द्वितीय ,लोमेश्वरी तृतीय स्थान पर रहा ।इसी प्रकार प्रत्येक कक्षा में सबसे अधिक दिवस उपस्थित रहे बच्चो का सम्मान मैडल व मोमेंटो ,कम्पास बॉक्स ,प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर केसव राम साहू ,बिष्णु प्रसाद हिरवानी नेहा हिंदुजा भगवती पटेल कुमारी उर्मिला पाटिल मोनिका दीवान शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही ,इसी क्रम में काफी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे ।जिसमें ,खिलावन चंद्राकर ,रूप राम साहू जी ,खम्भन साहू ,जितेंद्र जांगड़े ,गोविंद डाहरे , शांति बाई दीवान ,पवन नवरंगे ,रमेश गायकवाड ,हेमंत साहू कुमारी बाई लहरे ,रूपा साहू ,देवकी साहू ,तीजन बाई, ममता दीवान, डॉ योगेश साहू ।कार्य क्रम का संचालन एम के साहू शिक्षक द्वारा किया गया ।
