साहू समाज में युवाओं की भूमिका पर हुआ चिंतन

कुरुद@ मुकेश कश्यप। परिक्षेत्र साहू समाज बानगर (सिंगलद्वीप) के तत्वावधान में सामाजिक संगोष्टी एवं कार्यशाला के प्रथम चरण के अन्तिम कड़ी के रूप में ग्राम बानगर में आयोजित कार्यशाला में सर्व प्रथम माँ कर्मा के पूजन अर्चन के पश्चात , सोमन लाल साहू वरिष्ठ मार्गदर्शक द्वारा सामाजिक कुरूतियों पर संक्षिप्त उद्बोधन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।उसके पश्चात प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज बानगर ,द्वारा अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्रमुख रूप से समाज मे मांगलिक एवं समस्त सामाजिक कार्यक्रम में विधवा माताओं को अनिवार्यतः सम्मानपूर्वक सम्मिलित कर उसको उनका अधिकार दिलाने की बात रखा जिसे सभी ने सराहना किये। कार्यशाला के प्रमुख विषय के अंतर्गत प्रथम प्रवक्ता के रूप में तेजन लाल साहू द्वारा आदर्श विवाह,सगाई बंधन एवं मृत्यु भोज विषय पर अपने उदबोधन में सगाई व मृत्यु भोज में फिजूल खर्ची पर जोरदार बात रखा।
कार्यशाला के द्वितीय बिंदु नशा नाश की जड़ है, इस विषय पर रविन्द्र कुमार साहू (व्याख्याता ) द्वारा नशा को समाज का दीमक के रूप में बता कर नशा का दुष्परिणाम पर गम्भीर चिंतन एवं सुधार पर विस्तृत रूप से समाज को प्रभावशाली उदबोधन देकर समाज को सम्बोधित किये ।मनोज कुमार साहू (शिक्षक) द्वारा समाज मे युवाओ की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओ की समाज में भागीदारी सुनिश्चित हो ताकि स्वस्थ ,दुरुस्थ, एवं युवा समाज की स्थापना हो सके।कार्यशाला के अंतिम कड़ी के रूप में श्री भुनेश्वर कुमार साहू शिक्षक द्वारा अन्तर्जातीय विवाह एवं धर्म परिवर्तन पर मार्मिक व सार गर्भित चिंतन मनन करते हुए अपने जातीय ,धर्म के प्रति आस्था और विश्ववास रखने की बात प्रमुखता से रखा ताकि समाज समरसता व सामाजिक ,मानवीय मर्यादा बनी रहे।
इस कार्यशाला की प्रथम चरण की समापन अवसर पर , अध्यक्ष प्रेमचंद साहू ,तेजन लाल साहू ,सोमन लाल साहू , कौशल साहू ,मनोज साहू ,ईश्वर राम साहू ,भुनेश्वर साहू,रविन्द्र कुमार साहू,कृष्ण कुमार साहू ,तुकेश्वर साहू सर जी,प्रदीप सोनबेर जी ,लक्ष्मणा साहू ,जीवन साहू ,अशोक साहू ,टेक राम साहू लोमश साहू ,चिंता राम ,गणेश साहू ,रूपेश्वर साहू तुकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन खिलेश्वर कुमार साहू सर जी कर रहे थे।

Leave a Comment

Notifications