किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

कुरुद। सोमवार को नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में स्थानीय कक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा केजी वन से नवमी तथा ग्यारहवीं के बच्चों व पालकों को परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए उन्हें प्रगति पत्रक का वितरण किया गया।उत्कृष्ट परिणाम पाते ही प्रतिभावान बच्चों के चेहरे खिलने लगे। पालकों की उपस्थिति में बच्चों ने मिठाई खिलाते हुए गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर इसी तरह सफलता के चरण पर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।
शिक्षकों ने बच्चो को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आप कभी हिम्मत न हारें व कड़ी मेहनत व लगन से जिदगी में संघर्ष करते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,वनिता मगर,प्राचार्या अंकिता सिंह ,आरके खरे ,मुकेश कश्यप, पोषण साहू , शीलनिधि साहू, रवीना ध्रुव , गोपिका साहू, भाग्यश्री सोनवानी, डिलेश्वरी साहू, ज्योति ध्रुवंशी, तृष्णा यादव, तीरथ दीवान , भगवान दास जोशी, ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications