प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

प्रदीप साहू @ नगरी । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिला धमतरी बठेना चौक यूको बैंक के पास प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी द्वारा किया गया सभी हितग्राहियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, जिसमे योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उन्हें शासन की ओर से प्रतिदिन 500 रु.के हिसाब से मानदेय प्रदान किया जाएगा तत्पश्चात टूल किट हेतु 15000 की राशि प्रदान की जावेगी।
डॉ.गुप्ता ने लोन निकालने संबंधित जानकारी दिए तथा इच्छुक हितग्राही जो लोन निकाल कर अपना व्यवसाय खोलना या बढ़ाना चाहते है उन्हे लोन भी दिया जायेगा डॉ.गुप्ता ने योजना की अधिक से अधिक लाभ देने की अपील किया गया हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम में लरनेट स्किल कि तरफ से कामेश्वर दास जी ,रोशन कुमार साहू संचालक नगरी प्रगति तकनीकी सेवा संस्थान धमतरी सेंटर मैनेजर श्री नरेंद्र दास जी गोविंद यादव ,चंदनदास , ऋषभकांत साहू ,कविता साहू ,शैलेंद्र मंडावी तथा सभी प्रशिक्षार्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications