महामाया मंदिर में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

सांकरा @ प्रदीप साहू । मांग पूर्णिमा पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुन्नी स्नान किया , श्री सोला पाली महामाया मंदिर फरसिया में स्नान करने के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी स्नान के बाद सभी श्रद्धालुओं ने मां महामाया के दर्शन कर परिवार की खुशहाली एवं सुख शांति के लिए मां महामाया से प्रार्थना की महामाया मंदिर में आए सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए शिवकुमार साहू ग्राम भोथली के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महामाया मंदिर समिति के अध्यक्ष जवाहर ध्रुव, उपअध्यक्ष गजानद कश्यप दीनदयाल ग्वाले हरचंद साहु
महा सचिव नीरज सोम सचिव राधे श्याम साहु राधेश्याम ध्रुव कोष अध्यक्ष प्रयाग बिसेन युवा अध्यक्ष रेखा राम साहु उपाध्यक्ष ताराचंद साहु सचिव अरूण प्रजापति साह सचिव चेतन नाग सदस्य चेन्नई नागे राम गुलाल बिसेन खेमसिंग चनाब धन्नु यादव केजू राम साहू आशोक चिन्डा हुलास चिन्डा
पुजारी कन्हैया ध्रुव चंद्रहास यादव राजु ध्रुव छन्नु नाग ग्रंथ साहू तम्रध्वज साहु डोमेन्द्र साहू रूपेश साहू चंदन लाल साहु देवचरण साहु शिवनाथ साहु मीमांशी साहु रेणुका साहु का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications