आर्थिक सहायता स्वीकृत

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से दो मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम मुजगहन निवासी अंकित खिस्टी की जहरीले सर्प के काटने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर उनके पिता अनिल खिस्टी को आरबीसी 6-4 के तहत चार लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। इसी तरह सुंदरगंज वार्ड धमतरी निवासी चंदन चुगवानी की पानी में डूबसे मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता राजकुमार चुगवानी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Leave a Comment

Notifications