Dhamtari : हाईवे पेट्रोलिंग ने एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर 108 वाहन को कॉल कर घायलों को उपचार हेतु भिजवाया अस्पताल

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा जिले में संचालित तीनों हाईवे पेट्रोलिंग को स्पष्ट निर्देश दिया गया है की सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचायें एवं घायलों की मदद करें साथ ही बुजुर्ग एवं असहाय लोगों की भी मदद करें। जिससे आम लोगों के बीच पुलिस की अच्छी छबि बन सके।

इसी क्रम में धमतरी पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग 01 द्वारा कल कल रात्रि में 12.30 बजे एन.एच.30 में एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर,108 वाहन को कॉल कर बुलाया और घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुरूद भिजवाया। साथ ही कंट्रोल रूम एवं उनके परिजन को भी सूचना दिया।

कल रात्रि 12:30 बजे नेशनल हाइवे 30 रोड पर छाती डांडेसरा के मध्य स्कार्पियो वाहन व धान से लदे ट्रेक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मारने से हुए स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसका चालक गुलशन रात्रे पिता सुरेश रात्रे उम्र 23 वर्ष साकीन खिसोरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।
जिसमें एक व्यक्ति मोहन रात्रे साकीन खिसोरा मृत अवस्था में फंसा था जिसे काफी मसक्कत के बाद बाहर निकालकर शव को मरच्यूरी कुरूद में रखवाया गया। एवं छाती में गश्त वाहन एवं क्रेन वाहन बुलवाकर क्रेन के माध्यम से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को साइड हटवा कर हाइवे रोड के जाम में फंसे हुए वाहनों को संचालन कर, सुचारू रूप से यातायात बहाल किया गया।

इसी क्रम में धमतरी पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग 02 द्वारा नगरी रोड में कुकरेल के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कुकरेल रोड में मौके पर पहुंकर दुर्घटना में घायल मोनेश नेताम पिता जगेश नेताम साकीन बनरौद को तुरंत उठाकर पानी पिलाया और 108 वाहन को कॉल कर बुलवाया साथ ही कंट्रोल रूम को सूचना दिया एवं उनके परिजन से संपर्क कर उनको बुलाकर उनका मोटर सायकल को भी सुपुर्द किया।
घायल व्यक्ति को साधारण चोट आया हुआ था जिसको उपचार हेतु 108 के माध्यम से शासकीय अस्पताल में भेजा गया।

Leave a Comment

Notifications