प्रोजेक्ट युवाः ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेने युवतियों में उत्साह, 60 युवतियां सीख रहीं ब्यूटीशियन की बारीकियां

धमतरी। जिले की युवतियां अब जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट युवा के तहत ब्यूटीशियन का कोर्स सीखकर आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार और बेहतर आय के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रोजेक्ट युवा के तहत ब्यूटीशियन कोर्स में 60 युवतियों को सौंदर्य उद्योग से संबंधित विभिन्न पहलुओं का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, त्वचा की देखभाल, मैनीक्योर, पेडीक्योर और अन्य संबंधित कौशल शामिल हैं।

प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है और आधुनिक उपकरणों व तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है ताकि युवतियों को बाजार की वास्तविक मांगों के अनुरूप तैयार किया जा सके। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि प्रोजेक्ट युवा के तहत हमारा लक्ष्य जिले की प्रत्येक युवती को सशक्त बनाना है। ब्यूटीशियन कोर्स एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ रोजगार और स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं। युवा कौशल के माध्यम से हम इन युवतियों को आवश्यक कौशल प्रदान कर रहे हैं ताकि वे न केवल अपना जीवन सुधार सकें बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए भी योगदान दे सकें।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली भानपुरी की विनीता साहू ने बताया कि उन्हें मेकअप करना पसंद है, बचपन से ही उन्हें मेकअप में इंटरेस्ट है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर वे इसे अपने व्यावसाय के रूप में स्थापित करना चाहती है, यहां प्रशिक्षण में बहुत अच्छी तरीके से बताया जा रहे है, इस कार्य में जो प्रोडक्ट यूज होते है, उसकी भी बहुत ही आसान भाषा में जानकारी दी जा रही है। ऐसा प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद। अपर्णा शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्यूटीशियन के कार्य को बहुत अच्छे तरीके से सिखाया जा रहा है, ये सारी चीजें तो हम पैसे देकर भी नहीं सीख सकते।

उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक सीटीएम थ्रेडिग, वैक्सीन, फेसियल मसाज आदि की जानकारी दी गयी है और उसे यहां करवाया भी जा रहा है। हम सभी इस प्रशिक्षण को बहुत ही मजे के साथ अच्छे से सीख रहे है। वहीं प्रशिक्षण में भाग लेने वाली युवती अल्का फुटान ने बताया कि मैं हमेशा से ब्यूटीशियन बनना चाहती थी, लेकिन प्रशिक्षण लेने के लिए मेरे पास साधन नहीं थे। जिला प्रशासन की इस पहल ने मेरा सपना पूरा करने का अवसर दिया है। अब मैं कोर्स खत्म होने के बाद अपना ब्यूटी पार्लर खोलने की योजना बना रही हूं।

Leave a Comment

Notifications