Kurud यादव समाज ने दी मुलायम सिंह यादव को विनम्र श्रद्धांजलि

मुकेश कश्यप@कुरूद। कुरुद यादव समाज ने यादव समाज के गौरव पूर्व रक्षामंत्री व कई बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के शिवलाल,किशोर,भगवती,अनूप,नवीन, खिलावन, राजेंद्र, गुड्डू , अजय, होरी,दुर्गेश, विजय, भागवत, नीलकंठ, लक्ष्मीनारायण एवम् समस्त यादव परिवार द्वारा स्व. मुलायम को शत-शत नमन किया गया।

Leave a Comment

Notifications