Kurud : नीलम चंद्राकर बने हिमांचल प्रदेश के सेराज विधानसभा के पर्यवेक्षक, शुभचिंतकों ने जताया हर्ष

मुकेश कश्यप @ कुरुद। (Kurud ) छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा के कद्दावर काँग्रेसी नेता कृषि मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर को पुनः उनकी सक्रियता व राजनीतिक अनुभव छमता का परिणाम मिला है। उन्हें हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के सेराज विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इससे पूर्व में भी उन्हे मोहबा (उत्तरप्रदेश) , रोहनिया वाराणसी (उत्तरप्रदेश) व खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) का पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है,जहाँ उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठता व कड़ी मेहनत से पार्टी को सफलता तक ले जाने का प्रयास किया था। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त काँग्रेस जनो व शुभ चिंतकों ने हर्ष जताया है।

Leave a Comment

Notifications