
कुरूद। (Kurud) भारतीय किसान संघ की बैठक जिलाध्यक्ष लाला राम चंद्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में बुधवार को आयोजित बैठक में रायपुर जिले के लंबित सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए । धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल की जाए । कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित दो वर्ष का बोनस दें ।
गौवंश की व्यवस्था हेतु गौठानों को व्यवस्थित किया जाए । पैरादान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने मजदूरी भुगतान एवं भाड़ाक्रय मनरेगा से जोड़कर दिया जाए । गौवंश को सुरिक्षत करने पूरे प्रदेश में लंपी वायरस का टिकाकरण कराया जाए । नामांतरण एवं आपसी बंटवारे पर रजिस्ट्री शुल्क माफ किया जाए एवं इसे पूर्ववत ग्राम पंचायतों को इसका अधिकार दिया जाए । (Kurud) जैविक खेती से प्राप्त उपज की जांच हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में लैब स्थापित की जाए एवं जैविक फसलों की खरीदी के लिए सभी जिलों में अलग मंडी की व्यवस्था की जाए । धान खरीदी में धान की किस्मों को चार श्रेणी में बाटा जाए ( अ ) मोटा ( ब ) पतला ( स ) एचएमटी ( द ) सुगंधित, खाद परिक्षण हेतु सभी विकास खंडों में लैब स्थापित की जाए । रबी में बोई जाने वाली फसलों की भी खरीदी राज्य शासन द्वारा की जाए नया रायपुर के किसानो के लंबित मांगों को अति शीघ्र पूरा किया जाए ।
पत्रकारो में जवाब में भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने कहा कि राजनीति से हटकर काम करने वाले गैरराजनीतिक संगठन है वही किसानो की ताकत है। संगठन से किसानो को बहुत सारे योजनाओं का फायदा होता है। 17 अक्टूबर को भारतीय किसान संघ रायपुर बुढ़ा तालाब में धरना देकर किसानो के हित में अपनी आवाज बुलंद करेगे। किसानो की संगठन के अनुरूप सरकार निर्णय लेती है और किसानो के हित में कार्य करने संगठन हमेशा तत्पर रहता है। धरना प्रदर्शन में खेती किसानी में लागत के हिसाब से लाभकारी मूल्य तय करे इसके लिये सरकार को अवगत कराया जायेगा।
(Kurud) पूववर्ती सरकार ने झूठा वादा कर दो वर्ष का बोनस नही दिया जिसे वर्तमान सरकार भी आज तक अपनी वादा से मुकर रही है एवं अनेक मुद्दो को याद दिलाने प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। मंडी में किसानो के धान का समर्थन मूल्य बिक्री के लिये भारतीय किसान संघ ने आवाज उठायेगे।
इस अवसर प्रदेश संगठन मंत्री तुलाराम धीवर, जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, सिंधु बैस, ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, सचिव रमन लाल साहू, रामकुमार सिन्हा, गोविंद राम, जागेश्वर साहू, राजेश, यादराम सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।