Kurud में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बच्चों के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्गों के लोगों ने दिखाई प्रतिभा

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) प्रदेश में इन दिनों छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलों का प्रभाव छाया हुआ है।शहर से लेकर गांवों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है।कुरुद नगर में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत नगर के अटल बिहारी स्टेडियम में नगर पंचायत कुरूद व राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की परंपरा को जन-जन तक पहुचाने के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।जिसमें नगर के स्कूली बच्चें व विभिन्न आयु वर्गों के लोगो ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा कौशल की प्रस्तुति दी व अगले दौर में प्रवेश लिया।खेलों में भाग लेने वाले सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखा गया।इस दौरान पारंपरिक खेल कबड्डी, खोखो, रस्साकसी, कंचा,100 मीटर दौड़, जैसे पारंपरिक खेलो का आयोजन हुआ ।

(Kurud ) कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,उपाध्यक्ष मंजु साहू, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ,सभापति मनीष साहू ,डुमेश साहू,पार्षद राघवेंद्र सोनी ,उत्तम साहू ,राजीव मितान क्लब अध्यक्ष उमेश साहू ,नबी खान ,अशोक साहू ,परमानंद यादव ,अजय साहू ,अशोक प्रजापति ,काँग्रेस प्रवक्ता योगेश चंद्राकर , सीएमओ दीपक खाड़े ,सोहन कश्यप ,खेलो के प्रभारी शिक्षक गण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण ,गणमान्य जन ,विभिन्न स्कूलो के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications