
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud) अंचल के ग्राम सिर्री में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर थे।
अपने उद्बोधन में श्री नीलम ने कहा कि कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, हमारे जीवन में इस खेल को नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की आदत बनती है, यह खेल योग का हिस्सा है, (Kurud) जिसमें सांस को नियंत्रित करने यह एक शक्तिशाली रूप है, जब इस खेल के लिए कठिन शारीरिक गतिविधि सांस रोककर कबड्डी का खेल खेला जाता है तो हमारे शरीर में सहनशक्ति और एकाग्रता विकसित करने में मददगार साबित होती है, एक अच्छा खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से अपनी टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाते हैं।
(Kurud) उन्होंने आगे कहा कि कहा कि कबड्डी खेल का रोमांच हैं, जिसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ बुद्धिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिता में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनके शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि उनकी बौद्धिक क्षमता में भी विस्तार होता है।
इस दौरान पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास , खिलेश साहू , डोमार देवांगन , नागेश देवांगन , भूपेंद्र साहू , पुणेश्वर पटेल , नीलकांत साहू, एनकांत साहू, भेषराम निर्मलकर, लेखराम, रानू , गजेंद्र , चमेश्वर , पोखन , डीलेश्वर , रामनिवास , विकास , धनेश्वर , भारत , नारायण , वीरेंद्र , छन्नू, कलीराम , रोहित , पुरषोत्तम , पीताम्बर , टीकाराम , हरिश्चंद , रूपेश , विनोद , मेधुराम ,रूपेश , रूपल , अश्विन ,दुलेश , मुकेश , प्रमोद , भीम , इंद्रजीत , पुरन, कान्हा , रुदेश्वर , गजेंद्र , ठाकुर , प्रीतम , शत्रुहन, हिरेंद्र , रीवा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।