Kurud : किरण पब्लिक स्कूल में योग व उच्च संस्कार शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

कुरुद। (Kurud) श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में योग व उच्च संस्कार शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवचन कर्ता ओमकारानंद जी द्वारा छात्र-छात्राओं को जींवन में हमेशा सकारात्मक विचारों को अपनाने, माता-पिता के प्रति समर्पित भाव रखते हुए उनकी निरन्तर सेवा करने सहित जींवन को उद्देश्य पूर्ण बनाकर पथ-पथ पर कड़ी मेहनत करने की बात पर बल दिया। इस दौरान बीच-बीच के प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बच्चों को मोटिवेशनल विचारों व संगीतो द्वारा एक अच्छा इंसान बनने की बात पर जोर दिया गया। समापन अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इस सफल आयोजन के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक मुकेश कश्यप ने किया।

कार्यक्रम में विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर, वनिता मगर, प्राचार्य अंकिता सिंह, आर.के.खरे, मुकेश कश्यप, वेदलता सिन्हा,पोषण साहू ,शीलनिधि साहू,दुर्गेश लक्ष्मी नारायण साहू ,गोपिका साहू, अरशी रिजवी , भाग्यश्री सोनवानी,डिलेश्वरी साहू,रवीना ध्रुव ,रूपेंद्र कंवर ,ज्योति ध्रुवंशी ,तीरथ दीवान,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर सहित श्री योग वेदांत सेवा समिति से जुड़े स्टाफ ,समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी शिक्षक मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications