
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) एनएसयूआई कुरुद विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण साहू को चुना गया है।जिससे युवाओं में हर्ष का मौहाल है।विदित है कि श्री लक्ष्मण विगत क़ई समय से लगातार निष्ठापूर्ण पार्टी के लिए सक्रिय रूप से सेवा देते आ रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें इसका फल मिला है।
(Kurud ) उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभात राव मेघावाले , कुरूद विधान सभा के कद्दावर नेता कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन , मेघा सरपंच शंकर लाल साहू ,युवा कांग्रेस नेता महिम शुक्ला, रिजवान रिजवी ,चंद्रप्रकाश देवांगन, वैभव चंद्राकर,कुलदीप साहू ,योगेश साहू ,योगेश निर्मलकर, पुष्कर साहू ,राजू यादव ,युवराज निषाद, पुनाराम कौशल सहित सभी कांग्रेस जनों व शुभचिंतको ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।इस पर सभी का लक्ष्मण साहू ने हार्दिक आभार प्रकट किया है।