chhattisgarh विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का धमतरी के निजी अस्पताल में निधन, कलेक्टर ने जताया शोक

धमतरी। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का आज सुबह हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गई। श्री मंडावी को आज तड़के धमतरी के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया। उनके निधन पर कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने संवेदना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया।

कलेक्टर ने बताया कि स्वर्गीय श्री मंडावी का धमतरी जिले से विशेष लगाव था। नगरी के ग्राम कोटाभर्री में स्थित कोटेश्वर महादेव को आस्था केन्द्र के तौर पर विकसित करने में उनका विशेष योगदान रहा उल्लेखनीय है कि श्री मंडावी के गृहग्राम नथिया नवागांव (जिला कांकेर) स्थित उनके निज निवास में आज उन्हें तड़के हृदयाघात हुआ, जिसके तत्काल बाद धमतरी के मसीही अस्पताल (डीसीएच) में लाया गया। यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आज सुबह 8:45 बजे उनकी पार्थिव देह को गृहग्राम ले जाया गया।

Leave a Comment

Notifications