
मुकेश कश्यप @ कुरुद। (Kurud) सोमवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आगामी बूथ स्तरीय पदयात्रा के लिए रूपरेखा तैयार करने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक रखी गई।
(Kurud) सर्वप्रथम सभी काँग्रेस जनो ने कल दिवंगत हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्व.मनोज मंडावी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके अब तक के सफर व किये गए अभूतपूर्व कार्यो के लिए याद कर उन्हें नमन किया। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। तत्पश्चात आगामी बूथ स्तर होने वाले पदयात्रा के लिए रुपरेखा तैयार किया गया।मुख्य तौर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने समस्त जनप्रतिनिधियों , समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व समस्त कांग्रेसियों को इसमें बढ-चढकर हिस्सा लेने का निर्देश दिया।
(Kurud) पदयात्रा की विधानसभा प्रभारी लक्ष्मीकांता साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, सुमन साहू,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेशर साहू, बसंत साहू, जिला महामंत्री प्रमोद साहू,ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,ब्लाक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर आदि ने बुथ स्तर पदयात्रा के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पदयात्रा के माध्यम से जन-जन तक राज्य सरकार योजनाओं की जानकारी, केन्द्र सरकार की विफलताओं से अवगत करायेंगे।
इस दौरान जिला काँग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ,छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू,जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ,जिला सचिव घनश्याम चंद्राकर ,वरिष्ठ कांग्रेसी गीताराम सिन्हा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,बसन्त साहू,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर ,सुमन साहू,चन्द्रलता कोसले,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सन्ध्या कश्यप ,हितेंद्र केला, विशाखा साहू ,जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक , सन्तोष साहू, जगतपाल साहू,धमतरी शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा , सभापति डुमेश साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,खेमराज चंद्राकर ,हेमन्त नवरंगे,नारायण यादव,प्रवक्ता योगेश चंद्राकर ,अशोक साहू, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,जितेंद्र जोशी,पंकज जोशी,महामंत्री कृष्णकुमार साहू,लेखराम साहू,योगेश साहू,रुद्रनाथ साहू,देवचरण साहू,लीलाराम बंजारे,दयाराम साहू,भूषण चंद्राकर ,रतिलाल कोठरे,पुष्पा साहू,हरेंद्र साहू,भीखम राम यादव ,लखन लाल साहू ,तुलसी साहू,सोहन कश्यप आदि उपस्थित थे।