Kurud विकासखण्ड से अब तक जिला अस्पताल में 412 मोतियाबिंद के ऑपरेशन-क्षितिज साहू

कुरुद। (Kurud ) खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.यु .एस. नवरत्न के मार्गदर्शन में गत दिनों नेत्र चिकित्सा अधिकारियों की मीटिंग सिविल अस्पताल कुरूद में रखा गया। इस अवसर पर विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने बताया कि अब तक कुरूद विकासखण्ड से 412 मोतियाबिंद के ऑपरेशन जिला अस्पताल में किए जा चुके है।

छतीसगढ़ शासन की पायलेट प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत धमतरी जिला भी शामिल है, जिसमें दोनों आंखों से मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज किसी भी गाँव में नहीं होना चाहिए, (Kurud ) साथ ही सभी नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारियों को नवम्बर माह तक विकास खंड कुरूद को मोतियाबिंद मुक्तग्राम घोषित करने ,निर्धन मरीजों को हाट बाजार में निःशुल्क प्रेस्बायोपिक चश्मा वितरण,विकास खंड के सभी स्कूलों में नेत्र स्वास्थ्य शिक्षा व् नेत्र जाँच , ग्रामो में नेत्र रोग जाँच व् उपचार शिविर ,आँखों में होने वाले रोगों का त्वरित उपचार करने ,नेत्र दान करने हेतु जन जागरूकता ,जन मानस को आंखों में होने वाले रोगों के बारे में जागरूकता लाने ,अपने स्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को नेत्र रोगों पर प्रशिक्षण देने , विकास खंड के सभी नेत्र चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया गया ।

(Kurud ) इस अवसर पर विकासखण्ड के समस्त नेत्र चिकित्सा अधिकारीगण , डॉ चितेश साहू , डॉ लोमेश कुर्रे , डॉ राजेश सोनी , डॉ प्रवीण टण्डन , डॉ दुलेश ध्रुव ,डॉ दुतेंद्र कंवर , डॉ कीर्तन महामल्ला , डॉ लिकेश्वर प्रजापति उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Notifications