
कुरूद। (Kurud) भारतीय किसान संघ जिला धमतरी की तरफ से प्रदेश व्यापी धरना और रैली के तहत धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक में जिले के किसानों द्वारा पुराने कृषि उपज मंडी में भगवान बलराम की पूजा पश्चात वरिष्ठ कृषकों का संबोधन हुआ।
जिसमें जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्रीमती सिंधु, श्रीमती पूर्णिमा साहू, दुलार सिन्हा, जिला सह मंत्री डॉ कपिल पटेल, कांशीराम कवर, शत्रुघ्न साहू, व्यास नारायण साहू, ठाकुर राम साहू, रमन साहू, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भोलाराम के उद्बोधन पश्चात रैली के माध्यम से किसानों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी तहसील ऑफिस के सामने गेट पर किसानों द्वारा धरना दिया गया। जिसमें आक्रोशित किसानों ने अनुभाग अधिकारी तहसीलदार सहित पूरे भ्रष्टाचार कर्मचारियों के ऊपर किसानों द्वारा करारा वार किया गया।
(Kurud) पटवारियों के द्वारा किसान को परेशान करना भ्रष्टाचार को तहसील ऑफिस में बढ़ावा देने के लिए खूब कोसा गया क्रोध तो तब बढ़ गया जब एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए देर से आया तत्पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री कृषि मंत्री जिला कलेक्टर व अनुभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सहकारी समिति के माध्यम से 20 क्विंटल धान की खरीदी चुनावी घोषणा पत्र के ₹600 बोनस किसान सम्मान निधि में छूटे हुए किसान को जोड़ना रेलवे प्रभावित किसानों का वर्तमान प्रचलित कृषि के आधार पर मूल्यांकन करना धारा 6 बटे चार के कानून को वर्तमान परिवेश के आधार पर चेक करना कृषि भूमि के 30 परसेंट राज्य सरकार द्वारा मूल्यांकन कम किया गया उसे सुधारना रजिस्ट्री की शुल्क में वृद्धि वापस लेना गाड़ा डीह पटवारी के ऊपर कार्यवाही करने खुले में जानवर घूम रहा है उसके संबंध में स्पष्ट नीति बनाना कृषि खाद बीज की दवाई के लिए ब्लॉक स्तर पर जांच लैब का गठन करना राइस मिल के गंदे पानी 11 गांव को प्रभावित कर रहे हैं उसके संबंध में 11 गांव के सरपंच वह आम नागरिक का हस्ताक्षर सहित 11 सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा गया।
(Kurud) इस अवसर पर प्रदीप चंद्राकर, दीनबंधु, बेनी राम, जगदीश, लल्लू चंद्राकर, ओंकार चंद्राकर, भून् राम, गजाधर, उत्तम साहू, ईश्वरी साहू, श्रीराम चंद्राकर, डॉ कपिल, रामकुमार सिन्हा, राजकुमार चंद्राकर, राजकरण ठाकुर, महेंद्र साहू, व्यास नारायण, दुलार सिन्हा, शत्रुघ्न साहू, पूर्णिमा साहू, सिंधु, अवध साहू, माया राम साहू, रमन लाल साहू, टीका राम साहू, अशोक साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक वर्ग ने अपनी उपस्थिति दिला कर अपना आवाज बुलंद किया , स्थानी मांग को तत्काल पूरा करने का आश्वासन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा परीक्षण कर देने की बात कहा गया तत्पश्चात किसान धरना स्थगित कर ज्ञापन एसडीएम कुरूद को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, जिला कलेक्टर, एसडीएम के नाम पत्र सौंपा गया।