किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में स्नेह सम्म्मेलन व बारहवीं विदाई कार्यक्रम 8 अप्रैल को

कुरुद। नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से वार्षिक स्नेह सम्मेलन व 11 बजे से कक्षा बारहवीं का विदाई कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक मुकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 8 अप्रैल को वार्षिक स्नेह सम्मेलन में संस्था के प्रतिभावान बच्चे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। वहीं सत्र भर विभिन्न विधाओं में अग्रणी रहे होनहार बच्चों का स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया जाएगा।तदुपरांत 11 बजे से कक्षा बारहवीं का विदाई कार्यक्रम आयोजित होगा।दोनों ही कार्यक्रम में सभी बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में सहभागिता प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

Notifications